Amarnath Yatra: ITBP troops safeguard roads in Jammu Kashmir. Indo Tibetan Border Police troops are securing different roads in Jammu and Kashmir’s Ganderbal district. They are safeguarding several roads which lead towards Amarnath Yatra. Amarnath Yatra is conducted every year during Shravani Mela, which starts from July and continues till August.
अमरनाथ यात्रा में इस वर्ष व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया गया है और सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन दवाइयां आदि उपलब्ध करवाने के लिए आईटीबीपी के जवानों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित करके इस बालटाल रूट पर तैनात किया गया है. यह जवान यात्रा के दौरान लगातार यात्रियों के बीच ही गतिमान रहते हैं और किसी प्रकार की परेशानी महसूस होने पर फर्स्ट एड और ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था करते हैं.
#ITBPTroops #AmarnathYatra #AmarnathSecurity